Monday 10 December 2012

०००.... कलम पर वार.....०००


०००.... मीडिया और कानून को आँख दिखाती : मैडम मदेरणा 


०००.... मीडिया की गाड़ी सहित पत्रकार पर हमला 

(मामला साल भर पुराना हैं.....तभी मैने फेसबुक पोस्ट किया था.l हलाकि अब इस पर सीबीआई चल रही हैं,  )

---- आज से महज दो दिन पहेले मैडम ने कहा " न्यूज़ चेनल कुछ भी उल्टा-सीधा दिखा रहे हैं और अखबार भी गलत छाप रहे हैं. सभी न्यूज़ चेनल और अखबारों को बंद कर दो. इन्होने, हमारी इमेज ख़राब की हैं." तो बस अब क्या था... मैडम ने जो कहा था.हुबहू समर्थको ने दो दिन बाद ही सही उसे कर दिख
ाया. मीडिया की गाड़ी के साथ ई-टीवी पत्रकार पर भी हमला बोल दिया. ये महज पत्रकार पर हमला नही बल्कि देश के चोथे स्तंभ पर हमला हैं....हमारी लेखनी और कलम पर वार हैं.... 

----अब आए मैडम का परिचय करा दू....

जी हाँ, दोस्तों ये वही लीला मदेरणा है, जिनके मंत्री पति महिपाल मदेरणा भंवरी देवी सीडी कांड में फंसे हुए हैं. पहेल तो मदेरणा साहब, भंवरी से सम्बंध की बात से इंकार कर रहे थे, लेकिन सीडी जब मीडिया ने दिखाना शुरू किया, तब साहब धीरे-धीरे संबंध की बात स्वीकारने लगे. 

००० आज जब मंत्री जी पूरी तरह कांड में फंसने लगे तो बीमारी का बहाना कर अस्पताल जा पहूंचे. साथही सारी जिम्मेदारी समर्थको पर छोड़ दी, जिसे समर्थको ने बखूबी निभाया और मीडिया की गाड़ी के बाद पत्रकार पर हमला बोल दिया. 
------------------

००० चट-पटी, लेकिन खास ००० 

....यदि, मैडम मदेरणा आपको अपनी छवी का इतना ही ख्याल था, तो क्या साहब को समझने में शर्म आ रही थी. अगर शर्म आ भी रही थी, तो कान में कह देती, साहब तो अपने ही हैं. यदि साहब समझ जाते तो इतना नुकसान नही होता. 
००० अंत में जरा सोचए दोस्तों आप पत्रकार हैं. 
कलम पर वार...हम पर वार... 
तो कब-तक चुप बैठोगे यार... 
जब-जब होगा, कलम पर वार...
तो कहो...हम लड़ेंगे - हम लड़ेंगे...
और अब करेंगे आर या पार.... 
कलम मेरी...आवाज आपकी...

---- एम.एस.मौर्य


Friday 7 December 2012

आईआईएमसी में कुत्तों का आतंक



000 कुत्तों के सामने आईआईएमसी प्रशासन नत् मस्तक 


000 कुत्ते के काटने से छात्र की हालत गंभीर 


- मिथिलेश सिंह मौर्य 
नई दिल्ली, 07, दिसंबर। कुछ समय पहले ख़बर मिली है कि, हिन्दी पत्रकारिता के छात्र को कुत्ते ने काट लिया है। जिसमें उनके हाथ से खून निकलना शुरू हो गया। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां उन्हें रैबिज़ का इंजेक्शन लगाया गया। अभी उनकी हालत में सुधार है। 

- क्या है मामला 
सूत्रों के अनुसार लंच के दौरान जब छात्र बाहर टहलने निकले थे। टहलते - टहलते छात्र, जावेद की दुकान तक जा पंहुचे। जहां दो कुत्ते आपस में पहले से लड़ रहे थे। छात्र ने उन्हें छुडाने की कोशिश की, लेकिन एक कुत्ते ने उनके हाथ में काट लिया। इसमें उन्हें काफी चोट आई है। इसके बाद उन्हें पास ही के निजी अस्पताल ले जाया गया। 

- काॅलेज प्रशासन की नाकामी 
मामला बड़ा गंभीर है क्योंकि कई दिनों से लगातार आईआईएमसी में कुत्तों की संख्या बड़ती जा रही है। काॅलेज गेट से लेकर कैंटीन, गार्डन, सड़क तक तो कुत्तों का होना धक रहा था। लेकिन कल शाम एक कुत्ता घूमात हुआ क्लास रूम और कम्प्यूटर लैब तक आ पंहुचा। इसे आप क्या समझयेगा। क्या वह भी पत्रकारिता करना चाहता है ? आईआईएमसी में कुत्तों का आतंक बढता जा रहा हैl इसमें काॅलेज प्रशासन भी नाकाम होता नजर आ रहा है या कहें तो कुत्तों के सामने प्रशासन नत् मस्तक दिख रहा हैl वहीं बात करें गार्ड की तो वे सिर्फ छात्रों को तरह-तरह की नसीहत देते है। उन्हें चैकीदारी से कोई लेना-देना नहीं है। 
यदि इस मामले पर ध्यान नहीं दिया गया, तो ऐसे ओर कई मामले हमारी नजरों के सामने होंगे। आज छात्र ुत्तों का शिकार हुए है। कल आप का भी नंबर आ सकता है।

--------------------------
प्रत्यक्ष दर्शी 
प्रियंका लंच करने के लिए अपने काॅलेज होस्टल जा रही थी। उसी दौरान छात्र कुत्तों को छुडा रहे थे कि अचानक एक कुत्ते ने उनके हाथ पर झपटा मारा। इसके बाद उनके हाथ से खून बहने लगा। लोग इकट्ठा होने शुरू हुए और आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया। 
प्रियंका, 
------------------------


Thursday 6 December 2012

भूरिया जी का भोज, शिवराज-दिग्गि की मौज

 भूरिया जी का भोज, शिवराज-दिग्गि की मौज

000 शिवराज सिंह और दिग्विजय सिंह ने साथ तोड़ी ‘‘ रोटी ‘‘

000 एफडीआई पर नहीं बनी, लेकिन रात में दाल-रोटी साथ में छनी


हालांकि लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस और बीजेपी के बीच एफडीआई पर एक सहमति नहीं हो पाई, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के मुख्या बीजेपी शिवराज सिंह चैहान और कांग्रेस के बहुर्चित व्यक्ति दिग्विजय सिंह एक साथ रोटी तोड़ते पाए गए। मौका था कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया अपने बेटे की शादी का। एफडीआई पर संसद में उपस्थित रहने की अनिवार्यता की वजह से कांग्रेस सांसद एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया अपने बेटे की शादी के आशीर्वाद समारोह में देर रात पहुंच सके। लोकसभा में एफडीआई पर मतदान के बाद वे विशेष विमान से इंदौर आए। शायद भूरियाजी को जनात की फिक्र थी। इसलिए उन्होंने बेटे की शादी को तव्वजो नहीं दी। विशेष विमान में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह इंदौर आए। आशीर्वाद समारोह में राज्यपाल रामनरेश यादव, सांसद प्रभात झा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बी.के. हरिप्रसाद, भी उपस्थित थे।
-----------------

-----------------
? - अब सवाल यह उठाता है कि जब हम एक साथ भूरिया जी के भोज पर जा सकते है। तो क्या वोट देनी वाली जनता के लिए एक मंच, एक सहमति नहीं बना सकते ?
------------------

Monday 3 December 2012


भाबरा को मिला, आज़ाद नाम 



दोस्तों फेसबुक पोस्ट को दोबारा पोस्ट कर रहा हु, मामला एक साल पुराना हैं.....




भारत सरकार को मनाने में लगे १४ साल... चन्द्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली हैं...भाबरा .................आज केवल एक गांव (भाबरा) का नाम बदलकर चन्द्रशेखर आज़ाद नगर रखने में भारत सरकार ने १४ साल लगा दिये, जबकि, उन्हें शहीद हुए ८० साल हो चुके हैं. भाबरा गांव (जिला अलीराजपुर) एक शहीद की जन्मस्थली हैं. ...तो सोहिये,
..शहीद के नाम पर सरकार १४ साल लगा सकती हैं, तो विकसित देश का सपना दिखाने वाली सरकारे कितना समय लगाएगी.
...अपनी धरती. अपना अम्बर, अपना हिंदुस्तान हैं...ये गीत हम बड़े उत्साह-उमंग से गाते हैं
...और उसी हिंदुस्तान में शहीद के नाम की ये दुरदशा वाकही चिंता का विषय हैं.
..............
...कलम हमारी, आवाज आपकी...
तो दोस्तों आपकी आवाज जरुर गूंजना चाहिए. भलेही सरकारे किसीकी भी हो, हमारी आवाज उनतक पहुचाना जरुरी हैं.