Friday 23 November 2012

विपक्ष को नियुक्ति में भी गढ़बड़ी दिखी

विपक्ष को नियुक्ति में भी गढ़बड़ी दिखी


नई दिल्ली, 22 नवंबर। केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक पद पर बिहार कैडर के रंजीत सिन्हा की नियुक्ति को एक दिन भी हुआ है कि उस पर भी विपक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने सीबीआई निदेशक की नियुक्त पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में प्रधानमंत्री से सवाल किया गया है कि नए लोकपाल से पहले सीबीआई निदेशक की नियुक्ति क्यों की गई है। लिहाजा इस नियुक्ति को रद्द किया जाए और लोकपाल की नियुक्ति के बाद इस बारे में फैसला लिया जाए।


        मामला गुरुवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा को दो साल के कार्यकाल के लिए सीबीआई का अगला निदेशक नियुक्त किया गया है। बिहार कैडर के 1974 बैच के अधिकारी रंजीत सिन्हा अभी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक हैं। वह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रमुख भी रह चुके हैं और उन्होंने पटना और दिल्ली में कई और अहम पदों पर काम किया है।

         सवाल यह उठाता है कि क्या विपक्ष के पास बस यही एक मुददा बचा था, जिसे वह उठा कर गौरान्वित महसूस कर रहा है। बाकी देश के अहम मुददे कहा है, जिस पर सरकार को घेरा जा सकें। लेकिन जब खुद ही घिरे हो तो दूसरों को क्या घेरेंगे।